जंगबहादुर सिंह इन्टरकालेज ककवा में गणतंत्र दिवस के मौके पर पूर्व ब्लाक प्रमुख अरुण सिंह ने किया झंडारोहण

यूपी


अमेठी-


जंगबहादुर सिंह इन्टरकालेज ककवा में गणतंत्र दिवस के मौके पर पूर्व ब्लाक प्रमुख अरुण सिंह ने किया झंडारोहण


चंदन दुबे की रिपोर्ट


गणतंत्र दिवस के मौके पर अमेठी जिले के ककवा में जंगबहादुर इन्टरकालेज में पूर्व ब्लाक प्रमुख अरुण सिंह माध्यमिक वित्त विहीन/वित्तपोषित प्रबंधक महासभा के प्रदेश अध्यक्ष ने अपनी मौजूदगी पेश की।


वहा पर पूर्व ब्लाक प्रमुख अरुण सिंह ने गणतंत्र दिवस के मौके पर झंडारोहण किया।


पूर्व ब्लाक प्रमुख ने कहा की शिक्षक समाज का आईना होता है और उस आईने में बच्चों की तस्वीर आती है।शिक्षकों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि सब को समय का ध्यान रखने की जरूरत है मनुष्य को हर कार्य समय का ध्यान रखते हुए करना चाहिए।


इस मौके पर संस्थापक रजवंत सिंह,प्रबंधक जे बी सिंह,प्रधानाचार्य अजीत कुमार सिंह, अध्यक्ष विजय सिंह, ग्रामप्रधान गोरखनाथ तिवारी, जिलापंचायत सदस्य बलराम मौर्या सभी शिक्षकगण एवं विद्यालय के बच्चे उपस्थित रहे।