प्रधान ने ज़रूरतमन्दों में बाटा कम्बल
कम्बल पाकर ज़रूरतमन्दों के आंखों से छलक आये आंसू
ज़रूरतमन्दों की मदद के लिए सभी को आगे आना चाहिए- ग्राम प्रधान
उत्तरभारत में लगातार बढ़ रही कड़ाके की ठंड से आम जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है ऐसे में जहां सरकार जरूरतमंदों के लिए आगे आ रही है वही तमाम लोग ऐसी भी है जो ज़रूरतमंद लोगो को गर्म कपड़े व कम्बल आदि समान दे रहे है वही खजनी तहसील के रमेश पासवान ,ग्राम प्रधान कुङाभरत द्वारा उन तमाम ज़रूरतमंद ,असहाय लोगो को कम्बल वितरित किया । जिसमे 200 असहाय और गरीबो को कम्बल दिया गया
कम्बल बितरण के दौरान प्रधान ने कहा इस कपकपाती ठंड में गरीब मज़दूर ऐसे तमाम लोग है जो एक अदद कम्बल के लिए परेशान है समाज के सभी लोगो को आगे आ कर इन सभी लोगो की मदद करना चाहिए
उक्त कम्बलब वितरण के अवसर पर वेदप्रकाश त्रिपाठी(पुल्लूर बाबा), धर्मेंद्र यादव सच्चिदानंद त्रिपाठी,सूर्य नारायण तिवारी , शिव नारायण तिवारी , अयोध्या यादव ,रामचंद्र त्रिपाठी, प्रेम चंद्र तिवारी अरविंद ,अशोक, राहुल त्रिपाठी, रणजीत पासवान ,निर्मल ,जयचंद निर्मल इत्यादि लोग उपस्थित रहे ।