करोड़ो के लागत से बनी पी यच सी खजनी का बुरा हाल

*हाल ये  पी यच सी खजनी*


19/1/20


करोड़ो के लागत से बनी पी यच सी खजनी का बुरा हाल 


*पल्स पोलिस अभियान पर जिम्मेंदार नदारद ,*


*भगवान भरोसे चल रहा,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खजनी ,*


*पोलियो अभियान पर पांच दिनों से नही दिखे प्रभारी PHC,*



केंद्र के अधिकारी ही लापरवाह तो कर्मचारी की क्या होगी भूमिका 


गोरखपुर


जनपद के दक्षिणांचल क्षेत्र खजनी  पी यच सी अपनी हाल पर आंसू बहा है । गैर जिम्मेदार अधिकारी के कार्य प्रणाली पर गम्भीर सवाल उठ रहे है ।सुविधाओ से लैस PHC अब भी अधूरा देखा जा रहा है । हलाकि पिछले दिनों पुराने भवन में  जगहों के किल्लत होने के वजह से सुबिधा देना मुश्किल रहा। लेकिन अब नए भवन के प्राप्ति पर भी क्षेत्र के जनता को मुस्किलो का सामना करना पड़ रहा है।  सम्बन्धित अधिकारी के उदाशीनता के कारण पी यच सी भयहीन हो चुका है  । सरकार के महत्वपूर्ण अभियान पर  पलीता लगाते देखे जा रहा है । केंद्र प्रभारी के कक्ष में लगभग पांच दिनों से  ताला लटका देखा गया  ।