किसान की समस्याओं को लेकर अखिल भारती किसान महासभा ने

रायबरेली डलमऊ  


किसान की समस्याओं को लेकर अखिल भारती किसान महासभा ने डलमऊ ब्लॉक स्थित नरपतगंज में एक सभा का आयोजन किया जिसमें किसानों की समस्याओं को लेकर किसान नेता अफरोज आलम ने कहा कि देश में कृषि संकट बढ़ता जा रहा है मोदी सरकार नीतियों से बिजली खाद बीज डीजल आज की महंगाई से उत्पादन लागत बढ़ रही है और उत्पादित फसलों से किसानों को साल दर साल घाटा उठाना पड़ रहा है योगी सरकार द्वारा बिना सोचे समझे बनाई गई नीतियों के कारण पूरे प्रदेश के किसान अपनी फसल को बचाने के लिए दिन रात जागकर आवारा पशुओं से लड़ रहे हैं आवारा पशुओं के लिए बनी गौशाला ए शोपीस बनी हुई है और कमाने खाने का औजार बन गई गोवंश व किसानों की दुर्दशा हो रही है ग्रामीण नौजवानों की बेरोजगारी भयावह होती जा रही है सरकारी समर्थन मूल्य कुछ हो मगर धान कई सालों से 14 15 सो रुपए कुंतल के रेट से ही बिक रहा है जिले की 60 परसेंट  नहर में पानी नहीं आता है देश के राजनीतिक हालात ऐसे हैं कि किसान कह रहा है कि खेती किसानी बचाओ नौजवान कह रहा है रोजगार दो छात्र कह रहा है सस्ती शिक्षा दो मजदूर कह रहा है रेल बैंक बीमा बीएसएनल सहित सार्वजनिक क्षेत्र ना बेचो महिलाएं कह रही हैं उनकी इज्जत आबरू की हिफाजत करो मगर सत्ता में बैठे लोग कह रहे हैं हिंदू मुस्लिम खेलो कौन नागरिक है कौन नहीं यह सोचो कागज ढूंढो अखिल भारतीय किसान महासभा के पदाधिकारी ब्लॉक अध्यक्ष बृजभान सिंह  न्याय पंचायत अध्यक्ष रामकिशोर जी न्याय पंचायत महिला अध्यक्ष सुनीता देवी जी मनरेगा मजदूर सभा जिला अध्यक्ष महारथी जी अवनीश चौधरी जी आदि लोग मौजूद रहे