माडपूर क्षेत्र मे आधुनिक विकास की जरूरत -मंजूदेवी
राजस्थान
देसूरी /माडपूर कर्मपालसिह सवाली
ग्राम पंचायत माडपुर सरपंच प्रत्याशी मंजू देवी मोतीलाल देवासी ने कहा ग्राम पंचायत के सभी गांव में बेटियों में उच्च शिक्षा को बढ़ावा देना गांव के सभी विद्यालयों में आधुनिक शिक्षा कंप्यूटर एजुकेशन युवाओं के लिए रोजगार उपलब्ध कराने के प्रयास रहेंगे माडपूर श्री तीखी माडपूर ढाणी अणेवा लम्पी ढाणी गूडा खौबान सभी गांवो मे अधूरे पडे कच्चे रास्ते व सी सी रोड क्षतिग्रस्त सडको का निर्माण करने के प्रयास रहेगे सभी गांव मे पेयजल के लिए प्रथम कदम उठाएगा सभी गांवो मे शौचालय बनाना है रोड लाईटे और पंचायत क्षेत्र के सभी गांवो मे अपराध को रोकने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए का लक्ष्य है
प्रत्येक गांव मे बहन-बेटियो के लिए सिलाई सेन्टर खुलवाने के भी प्रयास किया जा रहा है ग्रामीण जनता की सेवा के लिए व विकास के लिए हमेशा अग्रणी रहेगे