मांडपुर क्षेत्र के किसानों के अधिकारों के लिए संघर्ष करेंगे- सोहनी देवी वैष्णव
मांडपुर /राजस्थान कर्मपाल सिंह सवाली
सरपंच प्रत्याशी सोहनी देवी चुन्नीलाल वैष्णव ने कहा उनका लक्ष्य मांडपुर क्षेत्र के सभी गांव में विकास करवाने लिए और जातिवाद से ऊपर उठकर सेवा करने के अमूल्य प्रयास करते रहेंगे यह उद्बोधन गांव में पत्रकार से चर्चा करते हुए कहे ।उन्होंने कहा जब से देश आजाद हुआ है इस क्षेत्र में बस सेवा की सुविधा से ग्रामीण वंचित है यह पेयजल का भी गंभीर संकट होने के कारण घर-घर में पेयजल योजना भी विशेष प्रयास हो रहे हैं ऐनीकट बांध बनाने की योजना चल रही है बेटियों को उच्च शिक्षा के प्रयास हो रहे हैं मांडपुर क्षेत्र में अधूरे पड़े रास्ते सड़क डामरीकरण के लिए भी योजना का प्रयास हो रहा है उन्होंने दावा किया है क्षेत्र के सभी किसानों को बनते हैं अधिकार दिलाने के अमूल्य प्रयास हो रहे हैं।