मंजू कंवर राजपुरोहित की जन सभाओं में जनाधार देखकर अनेक नेताओं के सिंहासन हिले?

नाडोल सरपंच प्रत्याशी मंजू कंवर राजपुरोहित की जन सभाओं में जनाधार देखकर अनेक नेताओं के सिंहासन हिले?



नाडोल/ पाली कर्मपाल सिंह सवाली



नाडोल में सरपंच प्रत्याशी मंजू कवर मदनसिंह राजपुरोहित का ग्रामीण अंचलों में जनसभाओं में बढ़ते जनाधार के कारण अनेक नेताओं के सिंघासन लिए हुए नजर आ रहे हैं


मंजू कंवर ने कहा उनका लक्ष्य पूरे गांव की जागरूक महिलाओं को साथ लेकर इतिहासिक विकास कार्य करवाने के लिए और  हर समय सेवा में समर्पित रहेंगे गांव में बस स्टैंड पर विश्राम कर 24 घंटे वाला सुविधाजनक हॉस्पिटल के लिए भी अमूल्य प्रयास सभी वार्डों  मे रोड लाइटें और महिलाओं की उच्च शिक्षा पर जोर देते हुए ।


 शीघ्र महाविद्यालय की जरूरत है पूरे गांव में अपराध  को रोकने के लिए सीसीटीवी कैमरे भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन देने का किया वादा