मुझे जेल नही चलानी है, बस जेल में खाना अच्छा हो  -  जय कुमार जैकी

सीतापुर मुझे जेल नही चलानी है, बस जेल में खाना अच्छा हो  -  जय कुमार जैकी ।



महमूदाबाद , सीतापुर।



उत्तर प्रदेश के जिला सीतापुर की तहसील व कोतवाली महमूदाबाद की धरती पर पहली बार कदम रखने वाले कारागार एवं लोक सेवा प्रबंधन विभाग उत्तर प्रदेश के मंत्री जय कुमार जैकी ने सेठ राम गुलाम डिग्री कालेज महमूदाबाद सीतापुर में मीटिंग/ बैठक  कार्यक्रम में राजनीति के विषय मे  क्या क्या बोल गए ।



जबकि हमारे देश के भावी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं उत्तर प्रदेश की योगी सरकार लड़कों व लड़कियों की शिक्षा को लेकर काफी कारगर उपाय कर रही हैं।  मगर अफसोस जब ऐसे बयान मौजूदा सरकार के मंत्री देगें ।तो भला सोचिये देश का क्या भविष्य होगा।