नेत्र चिकित्सा शिविर मे 651 रोगियों की जाच
इटन्दरा मेडतियान जवाली के जवालेश्वर महादेव मन्दिर मे स्व. दोलाराम मेन्सन ढारिया की स्मृति मे ग्लोबल अस्पताल नेत्र सस्थान आबुरोड के सहयोग से छठा नेत्र चिकित्सा शिविर लगाया गया ।पुर्व काग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष मुन्नालाल मेन्सन ने बताया कि शिविर मे विवेक कुमार सिंह सेल्स ओफिसर पाली, सोनु बहन बम्हाकुमारी सस्थान आबुरोड,व ठाकुर रघुवीर सिंह जवाली की अध्यक्षता मे आयोजित हुआ ।आयोजक परिवार ने राजस्थानी पर्मपरा के अनुसार अतिशियो का माला साफा पहनाकर बहुमान किया।मेघवाल समाज के सात गाव व मारवाड़ मेघवाल सेवा सस्थान रानी द्वारा भामाशाह परिवार का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया। मच सचालन अशोक कुमार परिहार ने किया।
शिविर में 651 रोगियों की जांच 475 को चश्मा व 36 को ओपरेशन के लिए आबूरोड ले जाया गया।आबुरोड ग्लोबल अस्पताल नेत्र सस्थान से डा, अन्शुमन पटनायक, मागीलाल केम्प ओर्गेनाईजर सहित उनकी पुरी टिम ने केम्प मे अपनी सेवा दी।इस मोके पर मोडाराम, अचलाराम ,धनश्याम ,रमेश कुमार ,बुध्दाराम परिहार, चुन्नीलाल सेदरिया, पुखराज वाघोणा, कल्पना कवर,पुनमसिह राजपुरोहित ,रेखा परिहार, आदि मोजूद थे।