नेत्र शिविर में 250 मरीजों का हुआ नेत्र परीक्षण 65 मरीजों का हुआ निःशुल्क  आपरेशन

नेत्र शिविर में 250 मरीजों का हुआ नेत्र परीक्षण
65 मरीजों का हुआ निःशुल्क  आपरेशन 



गगहा


मनुष्य के हर अंग महत्वपूर्ण है लेकिन उसमें से आंख का महत्वपूर्ण योगदान होता है।आंख की बीमारी अब बुजुर्गों के साथ ही युवा वर्ग के लोग भी ग्रसित होते जा रहे हैं।ऐसे में गरीबों के निःशुल्क नेत्र परीक्षण व आपरेशन बहुत ही पुनीत कार्य है।
उक्त बातें गगहा विकास खण्ड के शंकर सेवा संस्थान में हर वर्षों की भांति जनवरी में लगने वाले नेत्र शिविर के दौरान प्रवासी भारतीय शंकर सेवा संस्थान के संस्थापक रविशंकर सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि लोगों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि इस शिविर में सभी गरीब व असहाय लोगों का निःशुल्क जांच के साथ ही निशुल्क आपरेशन दवा चश्मा संस्था द्वारा उपलब्ध कराया जाता है। जिससे शंकर सेवा संस्थान परिवार को खुशी मिलती है। शिविर में आंख का आपरेशन प्रख्यात नेत्र सर्जन डॉ मु जमील अहमद अंसारी पूर्व अपर निदेशक पंडित दीनदयाल वाराणसी द्वारा व ओ पी डी नेत्र सहायक डा मु कमालुद्दीन द्वारा किया गया। जिसमें 250 मरीजों की ओ पी डी के साथ ही 65 मरीजों का निःशुल्क आपरेशन किया गया।



इस अवसर पर शंकर सेवा संस्थान के अन्तर्गत संचालित सेंट जोसेफ स्कूल के प्रबंधक रामनजर सिंह , प्रधानाध्यापक रत्नाकर त्रिपाठी, लल्लन भारती, संतोष जायसवाल,एच एस पाण्डेय,रमा सिंह सहित अनेकों लोग मौजूद रहे।


Popular posts
तिल्ली ( प्लीहा ) बड जाने पर करे घरेलु उपचार*
Image
 किसानों को मुआवजा देने के लिए शाहजहांपुर में सपा का धरना-प्रदर्शन
Image
साइबर सेल का सराहनीय कार्य पाँच लोगो के कुल 74759 रुपये कराये वापस
Image
जेसीआई गोरखपुर मिडटाउन द्वारा रंगलीला होली उत्सव का कार्यक्रम हुआ
Image
https://youtu.be/VIsD28DTELc?si=WM_qW_vSmQm5k-3N☝🏻☝🏻☝🏻☝🏻☝🏻☝🏻*PBNEWS24-हमारे न्यूज़ चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए नीचे नीली लाइन को टच करें और लाइक करें*💐💐💐💐💐💐💐 *लखनऊ/संवाददाता-सुरेश सिंह की खास खबर* *प्रणाम भारत न्यूज़/पीबी न्यूज24*🗞️🗞️🗞️🗞️🗞️ 📹📹📹📹📹📹📹 *नई सोच नई पहल के साथ खबरें आपके पास*💐💐💐💐💐💐💐*हमसें जुड़ने के लिए +9450707664 पर संपर्क करें*🤝🤝🤝🤝🤝🤝