लखनऊ ब्रेकिंग न्यूज़
पासपोर्ट अधीक्षक विकास मिश्रा के विरुद्ध आय से अधिक सम्पत्ति की चल रही जाच के दौरान आज शाम C B I की टीम ने विकास मिश्रा की निशानदेही पर गोमती नगर लखनऊ स्थित यूनियन बैंक के एक लाकर से 42लाख से अधिक रूपये बरामद करने में सफलता प्राप्त की है
जबकि टीम द्वारा विकास मिश्रा के आवास से 12 लाख नगद 5लाख के सोने के जेवरात पहले बरामद किया जा चुका है।
जांच पडताल के दौरान विकास मिश्रा के 45 बैकों में लाकर, खाते एवं 26 फिक्स डिपाजिट का मामला सामने आया था। इसी कड़ी में आज सी बी आई टीम को 42 लाख रुपये बरामद करने मे सफलता प्राप्त की और गहन जांच जारी है।