पंचायत चुनाव अक्टूबर-नवंबर में कराने की तैयारी

उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव 2020


पंचायत चुनाव अक्टूबर-नवंबर में कराने की तैयारी 


इस बार 4 पदों के लिए एक ही दिन पड़ेंगे वोट


 आयोग की वोटर लिस्ट से चुनाव कराने की तैयारी 


चुनावों की तैयारियों के लिए  लगेंगे 49000 बीएलओ 


ग्राम पंचायत सदस्य ग्राम प्रधान जिला पंचायत सदस्य और क्षेत्र पंचायत सदस्य के चारों पदों पर एक साथ मतदान कराने की तैयारी



 पिछले बार वर्ष 2015 में ग्रामीण मतदाताओं को दो बार मतदान करना पड़ा था


 15 से 20 फरवरी के बीच ग्राम पंचायतों की वोटर लिस्ट के वृहद पुनरीक्षण का अभियान होगा  शुरू 


प्रदेश का पंचायती राज विभाग उपलब्ध करवाएगा


नई नगर पंचायत गठित करने के बावत शासन स्तर पर लिए गए फैसलों के बाद पंचायती राज विभाग उपलब्ध कराएगा सूची


मौजूदा ग्राम पंचायतों की ब्लॉक व जिलेवार पंचायतों का ताजा विवरण राज्य निर्वाचन को उपलब्ध कराया जाएगा