ब्रेकिंग ,लखनऊ
काकोरी थाने छेत्र का मामला
काकोरी के गुरदीनखेडा गाव में एक नाबालिग़ लड़की को वही के निवासी ने सजिशन बहला फुसलाकर भगाने का मामला
पीडित के अनुसार छ दिन बीत जाने के बाद भी आरोपी गाव धुम रहे और धमकी दे रहे हैं लेकिन काकोरी पुलिस नही कर रही कोई कार्रवाई
पीड़ित की सुनवाई नही- उल्टा थाने चौकी से भगा रहे दरोगा
7 दिन बाद भी कोई कार्ऱवाई नही- दर दर भटक रहा पीड़ित परिवार
पीड़ित परिवार का आरोप पुलिस ने दी गई तहरीर के एक आरोपी का नाम हटाया - कोई कार्ऱवाई नही
थाने जाने पर उल्टा अपराधियों की तरह बर्ताव किया जा रहा - पीड़ित
काकोरी क़स्बा चौकी और थाने से डांटकर भगा रहे पुलिसकर्मी- पीड़ित
पुलिस के पास जाने पर सरेआम धमका रहे आरोपी पर कोई कार्ऱवाई नही -