राप्ती नदी में नहाने गए 14 वर्षीय बालक डूबा
*एसडीआरएफ के गोताखोर खोजने का कर रहे प्रयास*
गोरखपुर।
खोराबार थाना अंतर्गत सोनवे ढोलबजवा निवासी श्रवण कुमार पुत्र चुमन्न प्रसाद 14 वर्षीय सुबह राप्ती नदी में नहाने गया हुआ था तभी से है लापता परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंची एसडीआरएफ टीम के गोताखोर खोजने का कर रहे प्रयास। परिजनों ने बताया कि सुबह 6:30 बजे के आसपास नदी में नहाने के लिए गया हुआ था लेकिन नदी से बाहर नहीं आया परिजनों ने उसकी सूचना एसडीआरएफ टीम को दी एसडीआरएफ टीम के गोताखोर सुबह से पहुंचकर श्रवण कुमार को खोजने का कर रहे हैं प्रयास परिजनों का रोते-रोते है बुरा हाल।