समाजवादी पार्टी के बेतियाहाता स्थित कार्यालय पर प्रख्यात समाजवादी विचारक, जनेश्वर मिश्रा जी की 10 वी पुण्यतिथि

समाजवादी पार्टी के बेतियाहाता स्थित कार्यालय पर प्रख्यात समाजवादी विचारक, चिंतक, समाजवादी सिद्धांतों के ध्वजवाहक, जनेश्वर मिश्रा जी की 10 वी पुण्यतिथि



निवर्तमान जिलाध्यक्ष प्रहलाद यादव की अध्यक्षता में मनाई गई संचालन निवर्तमान महानगर अध्यक्ष जियाउल इस्लाम ने किया नेताओं कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी तथा उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला निवर्तमान जिलाध्यक्ष प्रहलाद यादव ने कहा कि समाज में समानता के लिए छोटे लोहिया के नाम से मशहूर जनेश्वर मिश्र ने संघर्ष किया। समाज में खाई को पाटने का काम किसी ने किया तो वे छोटे लोहिया ही थे। जो रास्ता छोटे लोहिया ने दिखाया उसी रास्ते पर हम चलेंगे।"छोटे लोहिया के नाम से मशहूर जनेश्‍वर मिश्र देश के उन गिने-चुने नेताओं में से थे जो केंद्र में कई बार मंत्री रहे, लेकिन इसके बावजूद उनके पास न तो कोई गाड़ी थी और न ही कोई बंगला ही था। यह उनके जमीन से जुड़े नेता होने की भी पहचान थी स्व. जनेश्वर मिश्रा ने आजीवन समाज के दबे कुचले लोगों के हितों के लिए संघर्ष किया। स्व. मिश्र का जीवन सादगी, ईमानदारी का प्रतीक था। समाजवादी आंदोलन के प्रमुख स्तम्भ स्व. मिश्र ने समाजवादी विचारधारा को बढ़ाने में पार्टी संरक्षक मुलायम सिंह के कंधे से कंधा मिला कर चले।पण्डित जनेश्वर मिश्र समाजवादी पार्टी के एक राजनेता थे। समाजवादी विचारधारा के प्रति उनके दृढ निष्ठा के कारण वे 'छोटे लोहिया' के नाम से प्रसिद्ध थे। वे कई बार लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य रहे। समाजवाद की लड़ाई में उनका योगदान समाज के प्रत्येक वर्ग के लिए प्रेरणा का काम करेगा।इस दौरान प्रमुख रूप से निवर्तमान जिलाध्यक्ष प्रहलाद यादव जिया उल इस्लाम अवधेश यादव विजय बहादुर यादव रामनाथ यादव मिर्जा कदीर बेग अशोक यादव रामजतन यादव सिंहासन यादव प्रमोद यादव शकील अंसारी इंद्रदेव पासवान मैना भाई संजय पहलवान राघवेंद्र तिवारी राजू मनोज निषाद कबीर आलम राहुल गुप्ता दयाशंकर निषाद देवेंद्र भूषण निषाद सुरेंद्र निषाद पतासी देवी गौड़ श्याम यादव सुशीला भारती बिंदा देवी चंद्रभान प्रजापति उर्मिला देवी जयप्रकाश यादव सुधीर यादव श्रीराम यादव नावेद मलिक आफताब सिराजुद्दीन रहमानी कमर कुरैशी राजू जितेंद्र यादव अखिलेश यादव संतोष यादव विनोद यादव संजय यादव साधु यादव शकील शाही रामजीत यादव राजदेव यादव अरविंद गौड़ मोहम्मद हसन दूईजा देवी  विजय यादव संदीप यादव चंद्रदीप मिश्रा  सीपी सिंह डीके पासवान लालमन यादव फिरदौस आलम  आदाब खान ऑफशैन हैदर  धनपत यादव गुड्डू निषाद अमित चौहान आशीष पासवान सच्चिदानंद यादव कमलेश यादव राजेश निषाद मोहम्मद अली इसहाक अली शेषनाथ यादव  अछैवर कनौजिया शकुंतला देवी  जयप्रकाश आदि मौजूद रहे