संविदा एनम श्रुति राय के घूसखोरी का मामला बना चर्चा का विषय
गर्भवती महिलाओं का प्रसव कराने का लेती हैं ₹500 घूस
लखीमपुर खीरी विकास खंण्ड नकहा के क्षेत्र में स्वास्थ्य केंद्र पतरासी
वायरल वीडियो में पीoएचoसी इंचार्ज डॉ ओoपीoभार्गव ने बुजुर्ग रामनरेश को पैसा वापस कराने का दिया था आश्वासन l और कहा अस्पताल में पैसा नहीं पड़ता फ्री होता है इलाज l
साहब हमका लखीमपुर भेजि रही रहय हम बहुत डर गएन हमसे कहींन ₹500 देव तव हिया बच्चा पैदा कराई देई जब बच्चेक हालत बिगड़य लगी तब हमसे कहींन लखीमपुर डॉक्टर पवन गर्ग के हिया ले जाओ भर्ती कराओ जाय हम साहब कुछ नाय जानित हन , पढ़े-लिखे लिखे नाइ हन अंगूठा छाप रामनरेश उक्त प्रकरण के मामले में जिला ब्यूरो चीफ आदि रिपोर्टरों को मुख्य चिकित्सा अधिकारी से मुलाकात के बाद मिला आश्वासन l