शहीद भगतसिंह के विचारो पर समर्पित ज्योति आवाज राजस्थान क्रान्ति मोर्चा
देसूरी /पाली कर्मपालसिह सवाली
शहीद भगतसिंह के विचारो पर समर्पित ज्योति आवाज राजस्थान क्रान्ति मोर्चा ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत सरकार से मांग करते हुए कहा देश पर कुर्बान होने वाले जवानो के लिए हमेशा ही तत्पर रहते है पर हमारे देश का जवान राजेंद्र ड्यूटी के दौरान बर्फ में फिसलकर पाकिस्तान सीमा में पहुच गया अब वो पाकिस्तान आर्मी ने बंधक बना लिया है विंग कमांडर की तरह इस जवान को भी जीवित लाना चाहिए सरकार को | पहल करनी चाहिए | अब सबको मिलकर सरकार से अपने इस जवान को लाने की मुहिम छेड़नी चाहिए | तब हम लोग असली भारतीय है | 8 तारीख से सिर्फ एक बार अख़बार में आयी है ये खबर 1 हफ़्ते से ज्यादा हो चुका है अब तक कुछ नहीं हुआ है मोर्चा के अनेक साथियो कर्मपालसिह सवाली जसाराम सोलंकी दिलीप कुमार सोलंकी सोहन प्रजापति रमेश वाघेला रवींद्र कुमार वाघेला राजू वाघेला कमलेश सोलंकी मनोहर प्रजापति भंवरलाल मीणा कालूराम बंजारा भीम सिंह सिसोदिया नरपत वाघेला प्रकाश प्रजापति तरुण मेवाडा एडवोकेट शंकर मीणा बंशी सरगरा दिनेश सोलंकी युवा समाजसेवी अशोकपूरी गोस्वामी के इलावा अनेक युवाओ ने माग करते हुए शीघ्र पाकिस्तान से जवान को स्वतंत्र कराने का प्रयास किया जाए ।