ट्रांसपोर्ट मालिक व गन्ना ठेकेदार से किसानों का बुरा हाल नहीं देख रहे हैं मिल के अधिकारी
जनपद लखीमपुर खीरी
ट्रांसपोर्ट मालिक व गन्ना ठेकेदार से किसानों का बुरा हाल नहीं देख रहे हैं मिल के अधिकारी
ऐरा कमरिया चीनी मिल गोविंद शुगर धौराहरा क्षेत्र के ग्राम पंचायत हौकना मटेरा सेंटर कांटा बाबू व विनोद जयसवाल व काफी लोगों ने मिलकर अपनी ट्राली डलफ को अपने हाथों से उलझा इसमें सीधे ट्रांसपोर्ट मालिक गन्ना ठेकेदार जोगी अपनी मनमानी करते हैं ना ही समय से लेबरों को भेजते हैं ना ही समय से ट्रक के भेजते हैं जब उनसे किसानों ने कहा कि भैया सेंटर पर काफी जाम लगी है तब ट्रांसपोर्ट मालिक ने कहा कि जब हमें समय मिलेगा तब हम गाड़ी भेजेंगे वह साथ में लेबर अपनी मनमानी करते हुए गन्ना ठेकेदार व ट्रांसपोर्ट मालिक सेंटर से चले गए योगी सरकार चाहे भी जितना इन लोगों पर अपनी छत्रछाया बनाए रखें इसके बावजूद भी यह अपनी मनमानी करते हैं इसके लिए गोविंद शुगर मिल के अधिकारियों से बात की गई उन्होंने बताया कि बताया देखा जाएगा