व्यापारी पुत्र पर जानलेवा हमला

व्यापारी पुत्र पर जानलेवा हमला


हरनही


बांसगांव थाना क्षेत्र हरनही चौकी अंतर्गत ग्राम गोपालपुर के किराना व्यापारी राजेंद्र सिंह के पुत्र सत्येंद्र सिंह बढ़नी चौराहे पर अपनी किराना की दुकान बंद करके रात 10:00 बजे घर जा रहे थे तभी रास्ते में घात लगाकर बैठे तीन हमलवार सत्येंद्र सिंह के ऊपर हॉकी से ताबड़तोड़ बार करने लगे सत्येंद्र सिंह के चिल्लाने पर गांव वालों ने दौड़ना शुरू किया तभी हमलवार रात का फायदा उठाकर मोटरसाइकिल से फरार हो गए



गांव वालों ने इसकी सूचना तत्काल 112 नंबर पर दिए पीआरवी 112 मौके पर पहुंचकर सूचना प्रभारी को दिया गया रात होने के कारण हमल्वारो की पहचान नहीं हो सकी|
सत्येंद्र सिंह को कान के पास डंडे के प्रहार से कट गए थे| काफी चोटें आई थी जिसका उपचार कराया गया|