62 वीं बाबा शक्ति सिहं मेमोरियल आल इण्डिया पुरुष व महिला वालीबॉल प्रतियोगिता
गगहा- सूूत्रों से
62 वीं बाबा शक्ति सिंह मेमोरियल ऑल इंडिया पुरुष और महिला वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन 27 फरवरी से 1 मार्च तक जूनियर हाई स्कूल गगहा के प्रांगण में आयोजित है । इस प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में भारतीय रेलवे, ओएनजीसी देहरादून , पंजाब पुलिस , सीआरपीएफ दिल्ली, इंडियन एयर फोर्स , एन एफ रेलवे गुवाहाटी , पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर , भारतीय सेना , साई हॉस्टल रायबरेली , एसएसबी, वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज , आईओबी मद्रास , गुजरात स्टेट तथा महिला वर्ग में भारतीय रेलवे मध्य रेलवे मुंबई, सीआरपीएफ दिल्ली , एसएसबी लखनऊ , काठमांडू नेपाल साई हॉस्टल, वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज , आजमगढ़ एवं पूर्व रेलवे कोलकाता की टीम में भाग लेंगे । आयोजन सचिव सुधीर कुमार सिंह ने कहा कि इस प्रतियोगिता में देश की ख्यातिलब्ध खिलाड़ी जो राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में देश का नाम रोशन कर रहे हैं कि शानदार प्रतिस्पर्धा खेल प्रेमियों के लिए अविस्मरणीय होगी ।