बेटी को न्याय के लिए दर-बदर की ठोकरें खाते मां और बेटी

*खबर प्रयागराज*


बेटी को न्याय के लिए दर-बदर की ठोकरें खाते मां और बेटी


न्याय न मिलने पर पूरा परिवार कर सकता है आत्महत्या इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी प्रयागराज प्रशासन की होगी- पीड़िता की बहन निशा शुक्ला


 


       *घटना चार वर्ष पुरानी २०१६ की है, एक नाबालिग लड़की तत्कालीन आयु सोलह वर्ष नाम रचना शुक्ला पुत्री (मां उमा शुक्ला), निवासी दारागंज थाना कोतवाली दारागंज


जनपद प्रयागराज 



आपको बता दें नाबालिग लड़की रचना शूक्ला को मोहल्ले के कुछ बदमाश असामाजिक तत्व लड़कों ने अपने जाल में फंसाकर अश्लील वीडियो बनाकर मानसिक व शारीरिक प्रताड़ना देते रहे, किन्तु १६ अप्रैल २०१६ को घटना में  वीभत्सता के साथ नया मोड़ लिया, दबंगों ने नवयुवती का अपहरण कर अपने ही घर के बेसमेंट में कई दिनों तक सामूहिक दुश्कर्म कर वीडियो बना डाली तथा बर्बरता की सारी हदें पार करते हुए उसके शरीर पर सिगरेट से दागते रहे जब वो चिल्लाती तों उसे निर्वस्त्र कर पीटते रहे इतने से भी इन दरिंदो को सुकून नहीं मिला तो उस मासूम बच्ची का गला धारदार हथियार से रेत कर हत्या कर दी, फिर अपना पाप छिपाने के लिए शव के टुकड़े-टुकड़े कर बोरे में भर कर घटनास्थल से कई किलोमीटर दूर सूनसान स्थान पर लें जा कर पहचान मिटाने के लिए शव पर पेट्रोल छिड़क कर जला दिया नवयुवती के परिजनों ने संबंधित थाने व अधिकारियों के चक्कर लगाते रहे परन्तु बेटी का कुछ भी पता न चला तब परिजनों ने न्यायालय के शरण में गए तो न्यायालय ने विस्तृत जांच हेतु संबंधित को आदेशित किया। एसटीएफ ने चार वर्ष के बाद खुलासा करते हुए मुख्य अभियुक्त सलमान सहित बंटी पण्डा को गिरफ्तार कर लिया तथा हत्या के लाश को ठिकाने लगाने के लिए जिस वाहन का प्रयोग किया गया था उसे भी अपने कब्जे में ले लिया, किन्तु घटना में सम्मिलित अन्य अपराधी कानून के नजरों से दूर रह कर पीड़िता की मां और छोटी बहन को धमकाने व मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाते हुए देख लेने की बात कह रहे हैं चूंकि प्रतिपक्ष धन-बल व्यवस्था आदि से इतना शसक्त है जिसके चलते पीड़िता को कहीं से भी न्याय नहीं मिल पा रहा है ।



    मां उमा शुक्ला ने बताया यदि मेरी बेटी और हमारे परिवार को न्याय नहीं मिला तो हमारा परिवार सामूहिक आत्म हत्या के लिए विवश होगा और इसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी संबंधित अधिकारियों एवं प्रयागराज पुलिस प्रशासन की होगी ।


Popular posts
तिल्ली ( प्लीहा ) बड जाने पर करे घरेलु उपचार*
Image
 किसानों को मुआवजा देने के लिए शाहजहांपुर में सपा का धरना-प्रदर्शन
Image
साइबर सेल का सराहनीय कार्य पाँच लोगो के कुल 74759 रुपये कराये वापस
Image
जेसीआई गोरखपुर मिडटाउन द्वारा रंगलीला होली उत्सव का कार्यक्रम हुआ
Image
https://youtu.be/VIsD28DTELc?si=WM_qW_vSmQm5k-3N☝🏻☝🏻☝🏻☝🏻☝🏻☝🏻*PBNEWS24-हमारे न्यूज़ चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए नीचे नीली लाइन को टच करें और लाइक करें*💐💐💐💐💐💐💐 *लखनऊ/संवाददाता-सुरेश सिंह की खास खबर* *प्रणाम भारत न्यूज़/पीबी न्यूज24*🗞️🗞️🗞️🗞️🗞️ 📹📹📹📹📹📹📹 *नई सोच नई पहल के साथ खबरें आपके पास*💐💐💐💐💐💐💐*हमसें जुड़ने के लिए +9450707664 पर संपर्क करें*🤝🤝🤝🤝🤝🤝