छात्रा की हत्या करके सिरफिरे ने खुद को गोली से उड़ाया

छात्रा की हत्या करके सिरफिरे ने खुद को गोली से उड़ाया


प्रयागराज।


झूंसी थाना क्षेत्र में हवेलिया गांव में शनिवार दोपहर बाद एक छात्रा की एक युवक ने गोली मारकर हत्या कर दी और खुद अपने आप को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पुलिस विभाग के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे। घटना की वजह प्रेम कहानी से जुड़ी नजर आ रही है। 
    झूंसी के हवेलिया निवासी मनोज कुमार तिवारी की 22 वर्षीय बेटी सौम्या तिवारी आर्यकान्या डिग्री कालेज से बी.काम का छात्रा थी। बताया जा रहा है कि मूल निवासी घूरपुर थाना क्षेत्र के हथिगनी गांव हालपता पुरानी झूंसी हवेलिया में अपने फूफा के घर रहकर अरसान उर्फ शालूू 25 वर्ष पुत्र रिजवान आटो चालाता था। शालू ने शनिवार दोपहर सौम्या को फोन करके बुलाया और घर से कुछ दूर गए। जहां दोनों में किसी बात को लेकर विवाद होने लगा और इस दौरान अरसान उर्फ शालूू ने तमंचा निकालकर सौम्या को गोली मार दी और कुछ दूर भागने के बाद खुद अपने कनपटी पर गोली मार ली। वारदात के समय मौजूद आस पास के लोगों ने सनसनी खेज वारदात की सूचना तत्काल पुलिस को दी। पुलिस जबतक मौके पर पहुंचती, इस बीच दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। 



  उधर घटना की खबर मिलते ही पुलिस अधीक्षक गंगापार नरेन्द्र कुमार सिंह कई थानों की पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों के शव कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी। हत्या की खबर मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सत्यार्थ अनिरूद्ध पंकज पुलिस लाइन्स से तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे।  पुलिस हत्या से सम्बन्धित विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही है। 



    पुलिस ने बताया कि हत्या की वजह प्रेम प्रपंच से जुड़ा लग रहा है। लेकिन जबतक सभी तत्थ्यों को जांच पूरी नहीं हो जाती, तबतक कुछ कहना ठीक नहीं है। दोनों के परिजनों की तहरीर मिलते ही विधिक कार्रवाई की जाएगी।


Popular posts
तिल्ली ( प्लीहा ) बड जाने पर करे घरेलु उपचार*
Image
https://youtu.be/VIsD28DTELc?si=WM_qW_vSmQm5k-3N☝🏻☝🏻☝🏻☝🏻☝🏻☝🏻*PBNEWS24-हमारे न्यूज़ चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए नीचे नीली लाइन को टच करें और लाइक करें*💐💐💐💐💐💐💐 *लखनऊ/संवाददाता-सुरेश सिंह की खास खबर* *प्रणाम भारत न्यूज़/पीबी न्यूज24*🗞️🗞️🗞️🗞️🗞️ 📹📹📹📹📹📹📹 *नई सोच नई पहल के साथ खबरें आपके पास*💐💐💐💐💐💐💐*हमसें जुड़ने के लिए +9450707664 पर संपर्क करें*🤝🤝🤝🤝🤝🤝
प्रशासन के निर्देश के बावजूद नहीं ले रहे संज्ञान - ग्राम प्रधान भुई
Image
 किसानों को मुआवजा देने के लिए शाहजहांपुर में सपा का धरना-प्रदर्शन
Image
होली मिलन संध्या पर कवि सम्मेलन का आयोजन
Image