डिफेंस में निवेश के लिए उत्तर प्रदेश में अपार संभावनाएं है ।

डिफेंस में निवेश के लिए उत्तर प्रदेश में अपार संभावनाएं है ।


लखनऊ।


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ---- हम सब के लिए एक अवसर आया है कि जब देश के प्रधानमंत्री की भवनाओं के अनुरूप प्रदेश में डिफेंस सिस्टम के लिए हम काम कर सके । 


2 वर्ष पूर्व 2 डिफेंस कॉरिडोर में 1 उत्तर प्रदेश को देने की बात प्रधानमंत्री जी द्वारा की गई थी , जिसके लिए प्रदेश ने पहले ही अपनी तैयारी कर ली थी । 


डिफेंस में निवेश के लिए उत्तर प्रदेश में अपार संभावनाएं है । इसी के लिए एयरोस्पेस के लिए हमने पहले ही अपनी नीति घोषित कर दी है । 


उत्तर प्रदेश के पास बहुत बड़ा लैंड बैंक भी है। 


उत्तर प्रदेश में डिफेंस एक्सपो हो रहा है इसके लिए मैं प्रधानमंत्री जी और रक्षा मंत्री जी का धन्यवाद करता हु । 


प्रधानमंत्री जी कल एक्सपो का शुभारंभ करेगे । 


भारत रक्षा क्षेत्र में बड़े स्तर पर काम कर सकता है इसके लिए डिफेंस एक्सपो एक बड़ा प्लेटफॉर्म है , जिसके लिए उत्तर प्रदेश तैयार है ।


योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री- हाल के साथ उत्तर प्रदेश mou करने जा रहा है । जिसमें हम यात्री सेवाओ के लिए विमान लेंगे जिससे एयर कनेक्टिविटी बढ़ेगी । 


वर्तमान में उत्तर प्रदेश में 11 एयरपोर्ट पर काम हो रहा है । 


इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए हम पूर्वांचल एक्सप्रेस वे को साल के अंत तक खोल देगे । 


गंगा एक्सप्रेस वे पर भी हम काम कर रहे है । 


निवेश और रोजगार के लिए एक्सपो एक बड़ा मौका है ।


Popular posts
तिल्ली ( प्लीहा ) बड जाने पर करे घरेलु उपचार*
Image
https://youtu.be/VIsD28DTELc?si=WM_qW_vSmQm5k-3N☝🏻☝🏻☝🏻☝🏻☝🏻☝🏻*PBNEWS24-हमारे न्यूज़ चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए नीचे नीली लाइन को टच करें और लाइक करें*💐💐💐💐💐💐💐 *लखनऊ/संवाददाता-सुरेश सिंह की खास खबर* *प्रणाम भारत न्यूज़/पीबी न्यूज24*🗞️🗞️🗞️🗞️🗞️ 📹📹📹📹📹📹📹 *नई सोच नई पहल के साथ खबरें आपके पास*💐💐💐💐💐💐💐*हमसें जुड़ने के लिए +9450707664 पर संपर्क करें*🤝🤝🤝🤝🤝🤝
होली मिलन संध्या पर कवि सम्मेलन का आयोजन
Image
प्रशासन के निर्देश के बावजूद नहीं ले रहे संज्ञान - ग्राम प्रधान भुई
Image
 किसानों को मुआवजा देने के लिए शाहजहांपुर में सपा का धरना-प्रदर्शन
Image