दो बाइकों की भिड़न्त में दो की मौत तीन घायल
खागा/ फतेहपुर
शुक्रवार देर रात कोतवाली क्षेत्र के मियां मानी का पुरवा गाँव के पास दो बाइकों की भिड़न्त में दो बाइक सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकी तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये।
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के कस्बा सोहन मजरे ईंटगांव निवासी चक्कल लोधी का पुत्र सुभाष दिल्ली जाने के लिये शुक्रवार देर रात लगभग साढ़े आठ बजे अपने गाँव के ही साथी राजेन्द्र पुत्र फूल सिंह व शुशील के साथ बाइक से खागा रेलवे स्टेशन जा रहा था।
तभी जैसे ही बाइक सवार कोतवाली क्षेत्र के ही मियां मानी का पुरवा के समीप पहुँचे सामने से आ रही बाइक से जोरदार भिड़न्त हो गई। जिसमें नन्दापुर निवासी राम भवन का पुत्र रोशन अपने नजदीकी रिश्तेदार कल्लू के साथ सवार होकर कल्लू की ससुराल कस्बा सोहन ईंटगांव जा रहा था।
फलस्वरूप राजेन्द्र पुत्र फूल सिंह निवासी ईंटगाँव कस्बा सोहन व कल्लू की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं सुभाष, शुशील व रोशन गम्भीर रूप से घायल हो गये।
राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को अपने कब्जे में लेकर सभी घायलों को इलाज के लिये आनन फानन 108 एम्बुलेंस की सहायता से नजदीक के हरदों अस्पताल में भर्ती कराया। जहाँ घायलों की चिन्ताजनक हालत को देखकर चिकित्सकों ने सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिये रिफर कर दिया।
आकस्मिक घटित घटना की खबर पाते ही मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया।
मामले के बावत कोतवाली प्रभारी सतेन्द्र सिंह ने बताया कि घायलों को इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों के परिजनों के आने का इन्तजार किया जा रहा है। जिनके आते ही अग्रिम कार्यवाही कर शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेजा जाएगा।