एक लाख का अंतर्राज्यीय अपराधी दिनदहाड़े पुलिस मुठभेड़ में मारा गया

एक लाख का अंतर्राज्यीय अपराधी दिनदहाड़े पुलिस मुठभेड़ में मारा गया



SSP अजय साहनी ने खुद संभाला मोर्चा,C O जितेंद्र सरगम के पेट में लगी गोली


यू पी, दिल्ली, राजस्थान, मध्य प्रदेश के कई जनपदों में दर्ज है मुकदमा


मेरठ के कंकरखेड़ा इलाके में हुई मुठभेड़, दिल्ली और यू पी पुलिस ने रखा था ईनाम



बॉलीवुड की स्टार हिरोईन शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा से लाजपत नगर में की थी 5 करोड़ रुपए की लूट



घटना दिनांक 18/02/2020 को लगभग 4/30 बजे थाना कंकरखेड़ा इलाके स्थित आर्क सिटी कालोनी में थाना सरधना से लूटी गई फॉर्चूनर गाड़ी की सूचना मिलने पर पुलिस द्वारा कालोनी की चेकिंग अभियान चलाया गया। 
उस गाड़ी के लोकेशन पर स्थित एक फ्लैट की चेकिंग पर अंदर से फायरिंग शुरू हो गई तो क्षेत्राधिकारी दौराला और थाना कंकरखेड़ा की पुलिस द्वारा घेराबंदी करते हुए अतिरिक्त पुलिस बल की मांग की गई, जिस पर आसपास की पुलिस और अधिकारीगण तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे।
पुलिस टीम द्वारा चेकिंग घेराबंदी की गई तो बदमाशों और पुलिस में आमने सामने फायरिंग होने लगी,फायरिंग के पश्चात जब तलाशी लिया गया तो एक बदमाश घायल मिला।   पूछताछ करने पर उसने अपना नाम शिव शक्ति नायडू बताया, जिसपर दिल्ली, राजस्थान मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश के कई जनपदों में गंभीर अपराध किया है।  इसके द्वारा किया गया महत्व पूर्ण अपराधों में बॉलीवुड की स्टार हिरोईन शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा से लाजपत नगर में 5 करोड़ रुपए की लूट और कड़कड़डूमा कोर्ट में धुआधार फायरिंग करके मुख्य आरक्षी रणसिंह मीणा की 36 गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।  उक्त अपराधी पूर्व में कई साल जेल में बंद रह चुका है जिसपर दिल्ली में मकोका एक्ट भी लगा है। 
यह वर्तमान समय में पैरोल पर फरार चल रहा था इसने अपने साथियों के साथ मिलकर थाना कंकरखेड़ा में 30 जनवरी 2020 को अपने एक साथी तिलकराज को गोली मार कर घायल कर दिया और हनी नामक अपने ही साथी की हत्या कर दिया था जिसमें वह वांछित चल रहा था। 


इसके अतिरिक्त भी अभियुक्त पर पूर्व में लगभग एक दर्जन मुकदमा दर्ज है, उक्त अपराधी शिव शक्ति नायडू पुत्र काली दास निवासी एच 01 DT फ्लैट गली नंबर 25 थाना अम्बेडकर नगर नई दिल्ली ।  के पास से # एक 9mm इंग्लिश कार्बाइन एवं डबल बैरल बंदूक 12 बोर एक फॉर्चूनर गाड़ी लूटी हुई # और भारी मात्रा में कारतूस बरामद हुआ है।  ऐसी सूचना थी कि उक्त अपराधी द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर दिल्ली पुलिस के ए सी पी ललित नेगी की हत्या का योजना बनाया जा रहा है। 



घायल बदमाश तत्काल इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मौके पर फिल्ड यूनिट बुला ली गई थी अन्य आवश्यक उचित कार्रवाई नियमानुसार की जा रही है।


Popular posts
तिल्ली ( प्लीहा ) बड जाने पर करे घरेलु उपचार*
Image
होली मिलन संध्या पर कवि सम्मेलन का आयोजन
Image
प्रशासन के निर्देश के बावजूद नहीं ले रहे संज्ञान - ग्राम प्रधान भुई
Image
https://youtu.be/VIsD28DTELc?si=WM_qW_vSmQm5k-3N☝🏻☝🏻☝🏻☝🏻☝🏻☝🏻*PBNEWS24-हमारे न्यूज़ चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए नीचे नीली लाइन को टच करें और लाइक करें*💐💐💐💐💐💐💐 *लखनऊ/संवाददाता-सुरेश सिंह की खास खबर* *प्रणाम भारत न्यूज़/पीबी न्यूज24*🗞️🗞️🗞️🗞️🗞️ 📹📹📹📹📹📹📹 *नई सोच नई पहल के साथ खबरें आपके पास*💐💐💐💐💐💐💐*हमसें जुड़ने के लिए +9450707664 पर संपर्क करें*🤝🤝🤝🤝🤝🤝
 किसानों को मुआवजा देने के लिए शाहजहांपुर में सपा का धरना-प्रदर्शन
Image