हत्या में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

हत्या में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार


10 हजार का इनामी था आरोपी धीरज


 बांसगांव गोरखपुर



गगहा थाना क्षेत्र के बडिहारी निवासी विष्णु उर्फ सूरज सिंह पुत्र रामबहादुर सिंह 1 फरवरी की शाम घर से निकले तो रात्रि 7 बजे मोबाइल पर परिजनों से बात की जिसमें कौड़ी राम में होने की बात बतायी उसके बाद मोबाइल स्विच ऑफ हो गया। सुबह ग्रामीणों ने कौड़ी राम सोहगौरा बंधे के पास एक युवक की लाश देखी जिसकी गर्दन में चाकू मारकर  हत्या की गई थी। सूचना पर पहुंची बांसगांव पुलिस शव को कब्जे में ले लिया तभी गगहा थाने पर मृतक विष्णु की मां राजकुमारी देवी ने धीरज शाही के खिलाफ तहरीर दी जिस पर गगहा पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर राजकुमारी को लेकर कौड़ी राम पहुची जहां उनके द्वारा अपने बच्चे की पहचान की। पुनः राजकुमारी देवी ने धीरज शाही पुत्र नागेन्द्र शाही निवासी मठिया व डब्लू पुत्र लक्ष्मी निवासी मेंहदरांव थाना गगहा के खिलाफ हत्या कर शव छिपाने की तहरीर दी जिस पर गगहा पुलिस ने दोनों के खिलाफ धारा 302 व 201 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। जिसमें वांछित अभियुक्त धीरज शाही पर 10 हजार का इनाम घोषित कर दिया गया जिसे गगहा पुलिस ने गुरूवार की सुबह गगहा चौराहे के पास से सुबह 5.30 बजे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने बताया कि विष्णु मुझसे 15 हजार रुपए उधार लिया था जिसे दे नहीं रहा था जिससे आवेश में आकर मैंने चाकू से उसकी हत्या कर दी और घर चला आया।


Popular posts
तिल्ली ( प्लीहा ) बड जाने पर करे घरेलु उपचार*
Image
https://youtu.be/VIsD28DTELc?si=WM_qW_vSmQm5k-3N☝🏻☝🏻☝🏻☝🏻☝🏻☝🏻*PBNEWS24-हमारे न्यूज़ चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए नीचे नीली लाइन को टच करें और लाइक करें*💐💐💐💐💐💐💐 *लखनऊ/संवाददाता-सुरेश सिंह की खास खबर* *प्रणाम भारत न्यूज़/पीबी न्यूज24*🗞️🗞️🗞️🗞️🗞️ 📹📹📹📹📹📹📹 *नई सोच नई पहल के साथ खबरें आपके पास*💐💐💐💐💐💐💐*हमसें जुड़ने के लिए +9450707664 पर संपर्क करें*🤝🤝🤝🤝🤝🤝
प्रशासन के निर्देश के बावजूद नहीं ले रहे संज्ञान - ग्राम प्रधान भुई
Image
 किसानों को मुआवजा देने के लिए शाहजहांपुर में सपा का धरना-प्रदर्शन
Image
होली मिलन संध्या पर कवि सम्मेलन का आयोजन
Image