कानपुर
कानपुर के थाना ग्वालटोली के अंतर्गत शूटर गंज में रहने 11/33 ग्वालटोली सूटर गंज की रहने वाली जूली खातुन ने की आत्महत्या मृतक के पति का नाम शाहनवाज बताया जा रहा है
सूत्रों से मिली जानकारी से मृतक महिला का मायका बिहार का बताया जा रहा है साथ ही साथ मिली जानकारी के अनुसार मृतक महिला के घर वालों ने ऑनलाइन आइजीआरएस भी की है
जब पत्रकारों ने क्षेत्र में लोगों से पूछा तो क्षेत्री लोगों ने हत्या की बताया आशंका मौके पर पहुंची थाना ग्वालटोली पुलिस प्रशासन व मजिस्ट्रेट ने मृतक महिला का शव को पंचनामा भरकर कर शव को अपने कब्जे में लिया