नगर निगम ने हटाया क्वार्सी से अतिक्रमण,रोजाना चलेगा अभियान
नगर आयुक्त सत्य प्रकाश पटेल ने अलीगढ़ नगर निगम में प्रवर्तन अधिकारी के रूप में आये कर्नल निशीथ सिंघल के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाने का प्रवर्तन दल गठित किया है।उक्त प्रवर्तन दल रोज़ना शहर में नाले-नालियों सड़क की पटरी पर अतिक्रमण करने वालो के साथ-साथ नगर निगम सम्पत्तियों की सुरक्षा के लिये कार्यवाही के लिये पूर्ण रूप से उत्तरदायी व स्वतंत्र होगा।
नगर आयुक्त सत्य प्रकाश पटेल ने निर्देशों नगर निगम प्रवर्तन दल ने बुद्धवार को सहायक नगर आयुक्त राज बहादुर सिंह व प्रवर्तन अधिकारी कर्नल निशीथ सिंघल के नेतृत्व में क्वार्सी चैराहे से लेडी फातिमा तक सड़क के दोनों साइड़ों से अवैध अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया। सहायक नगर आयुक्त ने बताया कि पहले दिन अभियान में 49200 का जुर्माना वसूला गया। वही दुकानों को चेतावनी दी गयी कि पहली बार में जुर्माना है और दूसरी बार में जुर्माना की राशि चार गुना वसूली जायेगी।