नौ चौकी इंचार्जों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल, एसएसपी आशीष तिवारी ने किया फेरबदल

ब्रेकिंग अयोध्या



नौ चौकी इंचार्जों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल।


एसएसपी आशीष तिवारी ने किया फेरबदल।एसआई लालघर प्रसाद कंधई कला थाना खंडासा से कोतवाली अयोध्या के चौकी कटरा। शंकरलाल कटरा कोतवाली अयोध्या से कंधई कला। सुधाकर यादव रुदौली कोतवाली के सुजागंज से केंट कोतवाली के औद्योगिक क्षेत्र।विवेक राय औद्योगिक क्षेत्र से रुदौली के सुजागंज। शिवसागर चौधरी कोतवाली नगर के कारागार चौकी से सिविल कोर्ट चौकी।संजय कुमार यादव कोतवाली नगर से कारागार चौकी। राघवेंद्र प्रताप यादव कोतवाली अयोध्या से चौकी राम जन्मभूमि।अमरनाथ यादव सिविल कोर्ट चौकी से कोतवाली नगर।अजय कुमार प्रभारी चौकी आरजीबी परिसर से कोतवाली अयोध्या भेजा गया।