नौ हजार एएनएम की भर्ती करेगा स्वास्थ्य विभाग

नौ हजार एएनएम की भर्ती करेगा स्वास्थ्य विभाग


लखनऊ।


उत्तर प्रदेश में इंटर पास कर नर्सिंग का कोर्स करने वाली छात्राओं के लिए अच्छी खबर है। स्वास्थ्य विभाग जल्द ही 9000 एएनएम की भर्ती करेगा। एएनएम के रिक्त पदों को भरने के लिए अधीनस्थ चयन सेवा आयोग को प्रस्ताव भेजा गया है। प्रस्ताव के साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने आयोग से जल्द ही एएनएम का चयन करने के लिए कहा है। एएनएम (स्वास्थ्य कार्यकत्री) के प्रदेश में 23 हजार 650 पद हैं। पिछले कई सालों से एएनएम के पद खाली पड़े हुए थे। अब स्वास्थ्य विभाग ने खाली हो गए 9000 पदों को भेरने का प्रस्ताव आयोग को भेजा है।


इंटर साइंस की बाध्यता नहीं होगी


सरकार ने एएनएम की सेवा के लिए नियमावली भी बना ली है। एएनएम के लिए दो साल के नर्सिंग के कोर्स के साथ इंटर साइंस की अर्हता मांगी जाती थी। अब किसी भी वर्ग से इंटर करने वाली महिलाएं दो साल नर्सिंग कोर्स कोर्स के साथ एएनएम पद के लिए योग्य कर दी गई हैं। इंडियन नर्सिंग काउंसिल के तहत दो साल नर्सिंग कोर्स में डेढ़ साल का नर्सिंग कोर्स और छह महीने का मैटरनिटी कोर्स शामिल है। 18 से 40 साल तक की उम्र की महिलाएं एएनएम के लिए आवेदन कर सकती हैं। एएनएम के वेतन की शुरूआत करीब 25 हजार से लेकर 35 हजार तक होगी।


Popular posts
तिल्ली ( प्लीहा ) बड जाने पर करे घरेलु उपचार*
Image
 किसानों को मुआवजा देने के लिए शाहजहांपुर में सपा का धरना-प्रदर्शन
Image
साइबर सेल का सराहनीय कार्य पाँच लोगो के कुल 74759 रुपये कराये वापस
Image
जेसीआई गोरखपुर मिडटाउन द्वारा रंगलीला होली उत्सव का कार्यक्रम हुआ
Image
https://youtu.be/VIsD28DTELc?si=WM_qW_vSmQm5k-3N☝🏻☝🏻☝🏻☝🏻☝🏻☝🏻*PBNEWS24-हमारे न्यूज़ चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए नीचे नीली लाइन को टच करें और लाइक करें*💐💐💐💐💐💐💐 *लखनऊ/संवाददाता-सुरेश सिंह की खास खबर* *प्रणाम भारत न्यूज़/पीबी न्यूज24*🗞️🗞️🗞️🗞️🗞️ 📹📹📹📹📹📹📹 *नई सोच नई पहल के साथ खबरें आपके पास*💐💐💐💐💐💐💐*हमसें जुड़ने के लिए +9450707664 पर संपर्क करें*🤝🤝🤝🤝🤝🤝