ओवरलोड डम्फर से कुचलकर युवक की मौत

ओवरलोड डम्फर से कुचलकर युवक की मौत

खागा/ फतेहपुर 



तहसील क्षेत्र में संचालित मोरंग खदानों से निकलने वाले वाहनों से होने वाले सड़क हादसों में लगातार इजाफा होने के बावजूद भी जिम्मेदार प्रशासन के खिलाफ वाहन चालकों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की जा रही।



शुक्रवार की शाम धाता थाना क्षेत्र के गोपालपुर मोड़ के पास मोरंग लदे ओवर लोड डम्फर से कुचलकर एक लगभग 35 वर्षीय युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के अढौली निवासी बरमदीन का लगभग 35 वर्षीय पुत्र प्रेमलाल साइकिल से कस्बे बाजार आया था। जहाँ से घर लौटते समय जैसे ही साइकिल सवार कस्बे के महेवा रोड गोपालपुर मोड़ के समीप पहुँचा थाना क्षेत्र के ही रानीपुर आर थ्री मोरंग घाट से ओवर लोड मोरंग लादकर जा रहे डम्फर ने टक्कर मारते हुए भागने की फिराक में कुचल दिया।
फलस्वरूप साइकिल सवार बरमदीन की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
जिस पर घटना की जानकारी पाकर पहुँची पुलिस ने म्रतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।
 जबकी डम्फर चालक डम्फर छोड़कर मौके से फरार हो गया।
वहीं घटना से गुस्साए परिजनों ने मुआवजे की माँग करते हुए  सैकड़ो ग्रामीणों के साथ बीच सड़क में शव रखकर रास्ता अवरुद्ध कर दिया। जिन्होंने पुलिस के लाख समझाने बुझाने के बावजूद भी शव नहीं उठाने दिया। जिन्हें घटना की सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुँचे उपजिलाधिकारी विजय शंकर तिवारी व सीओ अंशुमान मिश्रा ने  ग्रामीणों को समझाने बुझाने का काफी प्रयास किया। लेकिन ग्रामीणों ने किसी की एक नहीं सुनी। जो कि मौके पर जिलाधिकारी को बुलाए जाने की माँग पर अड़े रहे।



ग्रामीणों की चर्चा के अनुसार जिन्हें देर रात पुलिस ने लाठी पटकर खदेड़ते हुए जबरन शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।



इस दौरान लगभग पाँच घण्टे उक्त  मार्ग पर कई किलोमीटर दूर तक जाम लगा रहा। जिससे यातायात पूरी तरह बाधित रहा।



वहीं मामले के बावत उपजिलाधिकारी विजय शंकर तिवारी ने बताया कि परिजनों को समझा बुझाकर शव को उनकी रजामंदी से पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है। ग्रामीणों द्वारा लगाया गया जबरन शव को अपने कब्जे में लेने का आरोप सरासर बेबुनियाद और निराधार है।


Popular posts
तिल्ली ( प्लीहा ) बड जाने पर करे घरेलु उपचार*
Image
देह व्यापार की सूचना पर होटल में छापेमारी- तीन संदिग्ध जोड़े हिरासत में
Image
भगन्दर का आयुर्वेदिक घरेलु उपचार
Image
https://youtu.be/VIsD28DTELc?si=WM_qW_vSmQm5k-3N☝🏻☝🏻☝🏻☝🏻☝🏻☝🏻*PBNEWS24-हमारे न्यूज़ चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए नीचे नीली लाइन को टच करें और लाइक करें*💐💐💐💐💐💐💐 *लखनऊ/संवाददाता-सुरेश सिंह की खास खबर* *प्रणाम भारत न्यूज़/पीबी न्यूज24*🗞️🗞️🗞️🗞️🗞️ 📹📹📹📹📹📹📹 *नई सोच नई पहल के साथ खबरें आपके पास*💐💐💐💐💐💐💐*हमसें जुड़ने के लिए +9450707664 पर संपर्क करें*🤝🤝🤝🤝🤝🤝
दो गांव के बीच  नाले पर अवैध रुप से कब्जा      
Image