पत्नी की हत्या करने के बाद कटा सिर लेकर थाने पहुंचा युवक, वारदात से हड़कंप
बाराबंकी
जिले में दिल को दहाल देने वाली घटना सामने आई है। जहां पर एक शख्स ने अपनी की लगा रेतकर हत्या कर दिया और सिर को हाथ में लेकर लगभग डेढ़ किमी की दूरी पर स्थित थाने पहुंच गया। युवक के हाथ में कटा हुआ सिर देखकर पुलिस वाले भी हैरत में पड़ गए। घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक SP डॉ अरविंद चतुवेर्दी ने बताया कि मामला जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव का है। जहां एक युवक ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी
हत्या करने के बाद उसका कटा हुआ सिर लेकर थाने पहुंच गया। थाना प्रभारी ने युवक को हवालात में बंद कर दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। एसपी ने बताया कि बेटी की मौत के बाद पीड़िता अपने माता-पिता के घर पर रह रही थी, लेकिन चार दिन पहले वो उसे अपने घर ले लाया था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि युवक ने अपनी पत्नी को घर के बाहर खींचकर लाया और हसिया से उसका गला काट दिया।
लोग युवक को पत्नी का कटा सिर हाथ में लिए हुए जहांगीराबाद थाना की ओर जाते हुए देखकर हैरान रह गए। थाना प्रभारी ने बताया कि अखिलेश की दो वर्ष पहले शादी हुई थी। उसकी एक बेटी थी, जिसकी बीमारी से मौत हो गई थी। शनिवार की दोपहर करीब पौने दो बजे युवक और उसकी पत्नी रंजनी के बीच झगड़ा हो गया। युवक ने पत्नी को पीटते हुए घर के बाहर ले गया और उसका गला धारदार हसिया से काटककर धड़ से अलग कर दिया। इसके बाद वह जहांगीराबाद थाने की ओर चल दिया। युवक को पत्नी का कटा सिर हाथ में लिए पैदल जाते देखकर रास्ते में राहगीर उससे डर रहे थे, पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।