राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश के प्रतिनिधि मंडल ने आज मुख्य सचिव से मुलाकात की

*राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने मुख्य सचिव को बधाई दी* 


लखनऊ, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश के प्रतिनिधि मंडल ने आज मुख्य सचिव श्री आर के तिवारी से मुलाकात कर उन्हें मुख्य सचिव बनने पर बधाई दी । 



कर्मचारी शिक्षक संयुक्त मोर्चा के अध्यक्ष श्री वी पी मिश्रा के नेतृत्व में मुलाकात करने वाले प्रतिनिधि मंडल में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष सुरेश रावत, महामंत्री अतुल मिश्रा, प्रमुख उपाध्यक्ष सुनील यादव, उपाध्यक्ष धनंजय तिवारी, उपाध्यक्ष अशोक कुमार, सहायक वन कर्मचारी संघ के अध्यक्ष नदीम , महामंत्री अमित सिंह, सचिव डॉ पी के सिंह शामिल थे ।



मुख्य सचिव ने परिषद को आश्वस्त किया कि कर्मचारियों की मांगों पर शासन गंभीरता पूर्वक विचार कर सकारात्मक निर्णय लेंगा ।