विद्यालय की सरकारी सुरक्षित भूमि पर दबंगों का कब्जा, शिकायत के बाद भी सो रहा प्रशासन
विद्यालय की सरकारी सुरक्षित भूमि पर दबंगों का कब्जा, शिकायत के बाद भी सो रहा प्रशासन

 

खीरों विकास खंड के ग्राम नकटुआ मजरे मटेहना के ग्रामीणों ने लालगंज तहसील में समाधान दिवस पर एक शिकायती पत्र देते हुए कहा है कि गांव के ही राकेश सिंह पुत्र वीरेन्द्र सिंह ने गांव के प्राथमिक/जूनियर हाईस्कूल के खेल प्रांगण में जो कि ग्रामसभा की सुरक्षित भूमि भी है पर टीनशेड रखकर, जमीन में मौरंग,ईंटा व सीमेंट रखकर अवैध निर्माण करने का प्रयास कर रहे हैं। जमीन पर खाद के गड्ढे हैं चूंकि यह बच्चों के खेलने का स्थान है इसलिए ग्रामीण इस पर अपना घूरा भी नहीं डालते हैं।मगर दबंगों के इस तरह सुरक्षित भूमि पर अवैध कब्जा कर लेने से जहाँ पढ़ने वाले बच्चों को परेशानी हो रही है, वहीं ग्रामीणों में भारी असंतोष भी है।

ग्रामीणों द्वारा इस प्रकरण की शिकायत उपजिलाधिकारी जीतलाल सैनी से भी कई बार की गई व जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना  को भी प्रकरण से अवगत कराया गया परन्तु प्रशासन के कान में जूं तक नहीं रेंगी है और न ही इस पर कोई कार्यवाही हुई है, जिससे दबंगों के हौसले बुलंद हैं।

यह अवैध कब्जा उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के एंटी भू माफिया अभियान को भी मुँह चिढ़ा रहा है।वहीं इस मामले पर भारतीय किसान यूनियन(भानु) के जिलाध्यक्ष विपेन्द्र सिंह मन्नी ने कहा है कि इन अवैध कब्जेदारों पर प्रशासन की मेहरबानी चौंकाने वाली है।यदि प्रशासन इस अवैध कब्जे को जल्द ही नहीं हटाता है तो जनांदोलन किया जाएगा।

Popular posts
तिल्ली ( प्लीहा ) बड जाने पर करे घरेलु उपचार*
Image
 किसानों को मुआवजा देने के लिए शाहजहांपुर में सपा का धरना-प्रदर्शन
Image
साइबर सेल का सराहनीय कार्य पाँच लोगो के कुल 74759 रुपये कराये वापस
Image
जेसीआई गोरखपुर मिडटाउन द्वारा रंगलीला होली उत्सव का कार्यक्रम हुआ
Image
https://youtu.be/VIsD28DTELc?si=WM_qW_vSmQm5k-3N☝🏻☝🏻☝🏻☝🏻☝🏻☝🏻*PBNEWS24-हमारे न्यूज़ चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए नीचे नीली लाइन को टच करें और लाइक करें*💐💐💐💐💐💐💐 *लखनऊ/संवाददाता-सुरेश सिंह की खास खबर* *प्रणाम भारत न्यूज़/पीबी न्यूज24*🗞️🗞️🗞️🗞️🗞️ 📹📹📹📹📹📹📹 *नई सोच नई पहल के साथ खबरें आपके पास*💐💐💐💐💐💐💐*हमसें जुड़ने के लिए +9450707664 पर संपर्क करें*🤝🤝🤝🤝🤝🤝