यातायात नियमों के क्रियान्वयन के अन्तर्गत ई-चालान की कार्यवाही होने से

वाहनों पर फर्जी, गलत, टूटी हुई अथवा बिना नम्बर प्लेट धारण कर वाहन चलाने वाले चालकों के विरूद्ध 10 दिवस का चलाया जायेगा विशेष चेकिंग अभियान।


वाराणसी


यातायात नियमों के क्रियान्वयन के अन्तर्गत ई-चालान की कार्यवाही होने से 02 पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट एवं 04 पहिया वाहन चलाते समय सीटबेेल्ट का प्रयोग सुरक्षा के दृष्टिकोण से किये जाने के सम्बन्ध में जाम जनमानस में उच्चकोटि की आयी जागरूकता।


वर्तमान समय में लगभग 90 से 95 प्रतिशत वाहन चालकों द्वारा वाहन चलाते समय किया जा रहा है हेलमेट एवं सीटबेल्ट का प्रयोग।


ई-चालान से सम्बन्धित लम्बित प्रकरणों में सम्बन्धित वाहन चालकों/स्वामियों को जरिये दूरभाष, रजिस्टर्ड डाक एवं सम्बन्धित थानों के माध्यम से शमनशुल्क जमा करने हेतु दी जा रही है जानकारी।


ई-चालान की कार्यवाही के दौरान वाहनों पर फर्जी, गलत, टूटी हुई अथवा बिना नम्बर प्लेट धारण कर वाहन चलाने वाले चालकों की मिल रही शिकायतों को दृष्टिगत रखते हुए 10 दिवस का चलाया जायेगा विशेष चेकिंग अभियान।


विशेष चेकिंग अभियान के दौरान महानगर के चैराहों/तिराहों पर लगे आटो मैटिक कैमरे से भी फर्जी, गलत, टूटी हुई अथवा बिना नम्बर प्लेट धारण कर वाहन चलाने वाले चालकों के विरूद्ध निगरानी करते हुए भा0द0वि0 की धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराकर करायी जायेगी कड़ी कार्यवाही।


    प्रेस/मीडिया के माध्यम से मैं पुलिस अधीक्षक यातायात वाराणसी आम जनमानस से अपेक्षा करता हूॅं कि वह अपने वाहन पर वाहन रजिस्टेªशन नम्बर सही एवं मानक के अनुरूप अंकित करें तथा 02 पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट एवं 04 पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट सुरक्षा के दृष्टिकोण से अवश्य धारण करें। समस्त वाहन चालक आटोमैटिक कैमरे की नजर में हैं। वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करते हुए सुरक्षित चलें।


Popular posts
तिल्ली ( प्लीहा ) बड जाने पर करे घरेलु उपचार*
Image
 किसानों को मुआवजा देने के लिए शाहजहांपुर में सपा का धरना-प्रदर्शन
Image
साइबर सेल का सराहनीय कार्य पाँच लोगो के कुल 74759 रुपये कराये वापस
Image
जेसीआई गोरखपुर मिडटाउन द्वारा रंगलीला होली उत्सव का कार्यक्रम हुआ
Image
https://youtu.be/VIsD28DTELc?si=WM_qW_vSmQm5k-3N☝🏻☝🏻☝🏻☝🏻☝🏻☝🏻*PBNEWS24-हमारे न्यूज़ चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए नीचे नीली लाइन को टच करें और लाइक करें*💐💐💐💐💐💐💐 *लखनऊ/संवाददाता-सुरेश सिंह की खास खबर* *प्रणाम भारत न्यूज़/पीबी न्यूज24*🗞️🗞️🗞️🗞️🗞️ 📹📹📹📹📹📹📹 *नई सोच नई पहल के साथ खबरें आपके पास*💐💐💐💐💐💐💐*हमसें जुड़ने के लिए +9450707664 पर संपर्क करें*🤝🤝🤝🤝🤝🤝